Monday, September 12, 2022

2015 का झाबुआ कांड

2015 के झाबुआ कांड पर लिखा गया मेरा पुराना लेख ।

सभी को मेरा नमस्कार । मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से टेलीविजन पर एक विज्ञापन आता है जिसके बोल है एमपी अजब है सबसे जगह है ।एमपी मे वैसे भी अजीब गजब का खेल चलता रहता है ।देश का हृदय कहा जाने वाला एमपी हमेशा से ही ऐसी घटनाओं के लिए चर्चा का बिंदू रहा है चाहे वो भोपाल गैस कांड हो या वयापम घोटाला या फिर झाबुआ कांड । मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले मे एक घर मे जिलेटिन की छडों मे आग लगी जिससे भयंकर विस्फोट हुआ और विस्फोट के बाद हादसा इतना भयंकर हुआ कि अभी तक इस घटना मे 92 लोग अपने प्राणों की आहूति दे चुके है और 100 से अधिक लोग अभी भी घायल है । जिलेटिन की छडें खनन के दौरान विस्फोट करने के काम आती है और इनहे अपने पास रखने के लिए बकायदा प्रशासन से अनुमति और लाइसेंस लेना पड़ता है ।यह जिला प्रशासन की जबाबदेही बनती है कि वह इन सब गतिविधियों पर नियंत्रण रखे । हमारे देश मे एक बात आम है ऐसी घटनाएँ चाहे कही भी घटित हो दो चीजें नेतागण और सरकारें तुरंत घोषित कर देती है -घटना की न्यायिक जाँच का आदेश और पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान ।यहाँ सभी के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकारें जिस मुआवजे का ऐलान करती है वह मुआवजा हमारे और आपके यानि जनता की खून पसीने की कमाई से दिये गए टैक्स से भरे हुए सरकारी खजाने मे से दिया जाता है न कि किसी पार्टी के फंड से । हमारे देश मे आजादी के बाद से आजतक जितने भी न्यायिक आयोग ऐसी घटनाओं की जाँच के लिए बने है चाहे वो कांग्रेस शासित राज्य हो या भाजपा शासित राज्य या अन्य क्या किसी दोषी पर कार्यवाही हुई है ? कयूकि न्यायिक आयोग के बाद हमारे देश की न्यायिक प्रणाली से भी गुजरने मे काफी लंबा समय लग जाता है ।तब तक या तो आरोपी ही सही सलामत नही बचते या फिर पीड़ितों के पास केस लड़ने के लिए वकील के पास ही पैसा नही बचता । और सरकारी वकील ऐसे मामलों मे कितनी ईमानदारी दिखाते है यह भी जगजाहिर है । हमारे देश के राजनेता तो वैसे भी हर मामले पर राजनीति ही करते है । देश मे कही भी कोई भी घटना हो वो लोग ऐसी घटनाओं  पर कुछ भी बोलने से पहले अपने राजनीतिक लाभ और नुकसान का आकलन करकर बी बयान जारी करते है । ऐसे लोगों के लिए इंसानियत कोई म मायेन नही रखती है । कयूकि इस देश मे सभी पार्टीयों की सरकारों मे ऐसी घटनाएँ होती हुई आई है तथा दोषियों का खुलेआम घूमना और सरकारी संरक्षण प्राप्त करना भी जगजाहिर है ।आए दिन घटने वाली ऐसी घटनाओं से कभी कभी अंदेशा हो जाता है कि अगर देश मे ऐसी घटनाएँ बढ़ती रही और पीड़ितों को मिलना वाला न्याय इसी तरह देर होता गया तो जनता कही अपने हाथ मे ही कानून न ले ले । कयूकि देर से मिलने वाला न्याय भी अन्याय की श्रेणी मे ही आता है । इस दुर्घटना मे मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ करते है और घायलों के शीघ्र कुशल होने की आशा करते है और ऊपर वाले से प्रार्थना करते है कि संकट की इस घड़ी मे पीड़ित परिवारों के सदस्यों को हिम्मत दे । बाकी आप सब मुझसे ज्यादा समझदार है ।
मेरा देश महान 
जय हिन्द 
हेमन्त कुमार शर्मा

Sunday, December 22, 2013

भ्रस्ट्र राजनेता और भ्रस्ट्र राजनीती

कितने कमाल कि बात है के हमारे देश कि पार्टियां चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस या कोई और सभी एक दूसरे के ऊपर भ्रस्ट्राचार का आरोप लगाती है और अपने द्वारा किये हुए गलत कामों को सही ठहराने में लग जाती है अभी आदर्श घोटाले कि रिपोर्ट में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के नाम आने के बाद महारास्ट्र  सरकार ने वो रिपोर्ट खारिज कर दी तो भाजपा ने उन पर हमले करने का मौका भी नहीं छोड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा पे कर्नाटका और गुजरात का उदाहरण देने में लगे है लेकिन सवाल यह है के ऐसा करके यह लोग क्या साबित करना चाहते है क्या इन नेताओं कि जनता के प्रति कोई जबाबदारी नहीं है या फिर जनता देख नहीं रही है के क्या सही है और क्या गलत है टीवी चैनलों पर इस मामले में जो सब आ रहा है और जो भी रिपोर्ट कि सच्चाई है क्या वो हमको नहीं पता है या फिर राजीतिक पार्टियां सिर्फ एक दूसरे के प्रति ही जबाबदेह है जनता से उनका कोई लेना देना या कोई सारोकार नहीं है
मेरा देश महान
जय हिन्द

Monday, November 1, 2010

भारत और भारतीय


भारत और भारतीय

हम सभी भारतीय है और हमको इस पर हमेशा गर्व करना चाहिए।लेकिन हम कभी भी भारतीय नहीं बन सकते क्यूकी हम अभी भी हिन्दू या मुस्लिम या सिख या राजस्थानी या गुजराती या मराठी या ओडिया या मलयाली है।हम भारतीय नहीं है ।हम हमारे देश का कई बार और काफी तरीके से हिस्सा कर चुके है।हम हमेशा बाल ठाकरे और राज ठाकरे का उनकी दुसरे राज्यों के लोगों के खिलाफ उनकी हिंसात्मक गतिविधियों के लिए आलोचना करते है।लेकिन वो लोग यह सब खुले में करते है ।वो लोग यह सब वहाँ की जनता के लिए नहीं बल्कि अपना वोट बैंक बढाने के लिए कर रहे है ताकि वो शासन में आ सके  और शासन में आने के बाद यहाँ के नेता क्या करते है यह तो सब जानते ही है।लेकिन वो यह सब खुले तौर पर कर रहे है जबकि बाल ठाकरे और राज ठाकरे तो सभी मे है,मुझमे भी है और आपमें भी है।खैत्रवाद की राजनीति हर जगह  है,हर राज्य में ,हर शहर में,हर गली में।इस देश में अगर कोई व्याक्ति अपने राज्य से किसी दुसरे राज्य में  जाकर काम करे,तो उस जगह के कुछ लोग इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे ,वो लोग उस व्याक्ति के लिए हमेशा परेशानी खड़ी करते रहेंगे।यह नीति या इस प्रकार की सोच सभी जगह पर है ।महारास्ट्र में महारास्ट्र के कुछ  लोग दुसरे राज्य के लोगों को पसंद नहीं करते,उसी प्रकार दुसरे राज्यों में भी दुसरे राज्यों के  कुछ लोग दुसरे राज्यों के लोगों को पसंद नहीं करते  उसी प्रकार दूसरे राज्यों में भी उस राज्य के लोग दुसरे राज्यों के लोगों को पसंद नहीं करते ।वो लोग उस व्यक्ति के लिए हमेशा परेसानी पैदा करने की कोशिस करेंगे. हम भारतीय है और हमे अधिकार है के हम इस देश की किसी भी हिस्से में रह सकते है और काम कर सकते है चाहे फिर वह जगह महारास्ट्र  हो या गुजरात हो या राजस्थान हो या और कोई राज्य हो .इसके लिए हम किसी भी सरकार पर दोष नहीं लगा सकते ,इसके लिए तो हम खुद याने के जनता ही जिम्मेदार है .हम अभी भी भारतीय नहीं है .हम सिर्फ नाम के ही भारतीय है .हम ऐसे भारतीय है जो के एक दूसरे भारतीय की सफलता से जलते है और उसके लिए परेशानी पैदा करते है . भारत प्रतिभाओं का देश है लेकिन हम अभी भी हमारी गलत सोच की वजह से बहुत पीछे है .बिल गेट्स  ने एक बार कहा था के भारतीय कंप्यूटर और  सॉफ्टवेर और आईटी में  चीनी लोगों के बाद  सबसे स्मार्ट है.कल्पना चावला की मौत के बाद उस वक़्त के अमेरिका के  राष्ट्रपति ने  कहा था के महान देश की महान नारी को मेरा सलाम.हम सभी को इस बात पर हमेसा गर्व करना चाहिए  . यूरोप में ४० % चिकित्सक  और अभियंता  भारतीय है .दूसरे देशों में भारतीयों की बहुत मांग है.लेकिन हमारे खुद के देश में हम ऐसा नहीं करते है.यहाँ पर एक भारतीय दूसरे भारतीय के लिए परेशानी का कारण बनता है .एक दूसरे की प्रतिभा को ऊपर लाने की वजाय हम लोग एक दूसरे का आत्मविस्वाश कम करने में लगे हुए है .भारत दुनिया में इसकी संस्कृति की वजह से प्रसिद्ध और सम्माननीय है .भारत से बाहर बहुत कम लोग(कुछ भारतीय भी )ही राज ठाकरे को जानते है .लेकिन महात्मा गांधी.डॉ.अब्दुल कलाम,स्वामी विवेकानंद और न जाने ऐसे ही कितने लोगों को पूरी दुनिया जानती है .बहुत कम लोग उनके धर्म,राज्य और शहर के बारे में जानते है .वो दुनिया में अपने अच्छे काम और अपने देश के प्रति लगन और समर्पण की भावना की वजह से जाने जाते है .अगर हम कुछ भी गलत काम करते है तो हमारा एक गलत काम हमारे शहर,राज्य और देश का नाम बदनाम करता है लेकिन अगर हम अच्छा काम करेंगे तो हमारा एक अच्छा काम हमारे शहर,राज्य और देश का नाम रोशन करता है उसे चमका देता है . अभी यह  हमारे ऊपर निर्भर करता है के हमे क्या करना है ?हम अच्छा काम करके अपने देश का नाम रोशन करे या फिर गलत काम करके अपने देश का नाम खराब करे.वर्त्तमान में हममे से बहुत कम लोग हमारे देश के रास्ट्रीय गीत ,स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस के बारे में जानते है. हमारे पास  फ्रेंडशिप डे या प्रेम  डे मनाने के लिए तो टाइम है लेकिन अपने देश  की आजादी बहुत कम लोग मनाते है लेकिन फिर भी हम भारतीय है .आई पी  एल   के मचों  के दौरान कुछ लोग हमारे देश के झंडे पर रखकर व्हिस्की पीतें  है लेकिन हम फिर भी भारतीय है .वर्ल्ड कप में बुरी हार के बाद भारतीय क्रिकेटर  पार्टी में जाते है और वहां पर भारतीय समर्थको की पिटाई करते है लेकिन हम फिर भी भारतीय है .इस देश का एक आदमी इस देश के दूसरे हिस्से में जाकर ना तो काम कर सकता है और ना ही रह सकता है और न ही उन्नति कर सकता है  लेकिन हम फिर भी भारतीय है .एक आदमी हमारे देश की संसद पर  हमला करता है और हमारे देश की अदालत की उसको फांसी सजा देती है लेकिन हमारे देश के कुछ राजनेता उसका बचाब करते है और उसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम फिर भी भारतीय है हमारी यही सोच ही हमारे देश की प्रगति में सबसे बड़ी बाधक है .हम लोग हमारे दुःख से दुखी नहीं है हम लोग दूसरे के सुख से दुखी  है हम लोगों को इस तरह की विचारधारा का विरोध करना चाहिए तभी हम उन्नति कर सकते है प्रतियोगिता का मतलब यह नहीं होता है के हम हमारे प्रतियोगी के लिए परेशानी खड़ी करे और वह  मैदान छोड़कर भाग जाए ,प्रतियोगिता का मतलब है के हमको दुसरे व्यक्ति से जिससे के हम मुकाबला कर रहे है उससे कुछ सीखना चाहिए और अपने आपको बहतर बनाने की कोशिश  करे .आजके जमाने में हर कोई सफलता पाना चाहता है कोई भी यह सोचने के लिए तैयार नहीं है के हम जो कर रहे है वो सही है या गलत बस सफल होना है .पहले हम एक भारतीय है और हमको इस पर गर्व करना चाहिए .अगर आप लोगों को मेरा यह आलेख पसंद आया तो इसको इस संदेस को अपने समस्त दोस्तों तक पहुचाहिये .
जय हिंद.
धन्यवाद 
हेमंत कुमार शर्मा

Monday, October 25, 2010

About India & Indians

ABOUT INDIA & INDIANS
Good Morning ,Good Afternoon ,Good Evening to All Indians .We are the Indians & we should proud on this always. But we can never we an Indian because we are still Hindu or Muslim or Sikh or Gujarati or Rajasthani or Marathi or Bengali or Oriya or South Indian etc.We are not Indians .We have devided our country from everywhere & by Many types .We are always blaming on Bal Thackrey or Raj Thackrey for their violent activities against Non Maharastrian People .But they are doing it openly .They are not doing it  for the people of Mahartastra ,they are doing it to increase their Vote Bank. By that they will come in Power & In India a person is doing what after coming in  power everybody knows about this .But these are opened while Raj Thackrey is available everywhere .In You ,In Me & in Others also.Loclaise Policy & Politics are available everywhere ,In every State ,in every street. If Any person is doing any job outside from his/her home state ,some people of that area will not accept it. They will always try to create problem for him/her. This policy is available everywhere. In Maharastra ,Maharatra people will not like the people who are out from Maharastra,In Rajasthan or In Gujarat or In West Bengal Or in South India or Any other state of this Country ,some people from that particular area will not accept him/her.They will always try to create problem for outsiders. Why the people are doing like this nobody knows? We are Indians & we are having the right to stay & work in Any part of this country wheather it May be Maharstra or Gujarat or Any North Indian or Any South Indian or Any other state of this country .For this we can not blame on any Govt.For this we(The Public) are responsible .We are still not Indian ,we are Indian by Name only .We are the Indians Who are creating problems for others Indians .India is the Country of Talent but we are still back because 
of this thinking .Mr. Bill Gates said that Indians are Most smart in Computer & software & IT filed after Chinese .After Kalpana Chawala Death The American President Told ,I salute the Great lady of a Great country .We should all proud on this .Indians are most respective in other Countries .In Europe 40% Doctors & Engineers are only from India. In Europe Indians are most Demanded .But in India we are not doing so .In India one Indian is Creating Problem for other Indian .In Place of promoting talent of each other we are trying to make low confidence of the people .The India is Famous & Respective in The World because of its Culture .Very less people out side of India (Even some Indians also ) know Raj Thackrey.But Mahatma Gandhi,Swaami Vivekanand,Dr.A P J Abdul Kalaam & many more like them are known in every part of theworld.Very less people know about their Religion, cast & state.They are Known & respective in The world because of their great works & their dedication to their country .If we are doing any wrong work it make notorious our country, state or everything which are connected to us. If we are doing great Job,it will make Famous our Country ,state ,City  or everything which are connected to us .Now it depend on us that what we have to do ?At Present in India very less people from us Know about our National Song ,Independence Day or Republic Day. We are having time to celebrate Valentine Day or Friendship Day etc.but we  don’t have time to remember these days .But we are still Indians .During IPL Matches some people were serving Whisky on our national flag but we are still Indian .After a bad Defeat in World Cup our Cricketers are going for parties & beating Indian supporters but we are still Indian .One person of this Country can not work & progress in other part of this 
country but we are still Indian. One person attack on our Parliament & the court declare death punishment for him but some politicians are supporting & trying to save him but we are still Indian .This type of Thinking is blocking the progress of our Country .We are not unhappy with our own problems ,we are unhappy with others success & progress .We should protest this type of mentality .First of all we are Indian & we should proud to be an Indian.
Jai Hind.
Thanks & Regards 
Hemant Kumar Sharma 
http:www.hemant.engineerrox.com