कितने कमाल कि बात है के हमारे देश कि पार्टियां चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस या कोई और सभी एक दूसरे के ऊपर भ्रस्ट्राचार का आरोप लगाती है और अपने द्वारा किये हुए गलत कामों को सही ठहराने में लग जाती है अभी आदर्श घोटाले कि रिपोर्ट में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के नाम आने के बाद महारास्ट्र सरकार ने वो रिपोर्ट खारिज कर दी तो भाजपा ने उन पर हमले करने का मौका भी नहीं छोड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा पे कर्नाटका और गुजरात का उदाहरण देने में लगे है लेकिन सवाल यह है के ऐसा करके यह लोग क्या साबित करना चाहते है क्या इन नेताओं कि जनता के प्रति कोई जबाबदारी नहीं है या फिर जनता देख नहीं रही है के क्या सही है और क्या गलत है टीवी चैनलों पर इस मामले में जो सब आ रहा है और जो भी रिपोर्ट कि सच्चाई है क्या वो हमको नहीं पता है या फिर राजीतिक पार्टियां सिर्फ एक दूसरे के प्रति ही जबाबदेह है जनता से उनका कोई लेना देना या कोई सारोकार नहीं है
मेरा देश महान
जय हिन्द
मेरा देश महान
जय हिन्द